Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र का आधार है: संजय नेताम

1 min read
  • आदिवासी ध्रुव गोंड समाज बिन्द्रानवागढ़ राज का वार्षिक महासभा मे समाज के विकास और उत्थान के बारे में रातभर किया गया विचार विमर्श
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद – ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज बिन्द्रानवागढ़ राज का वार्षिक महासभा ग्राम कोसमी बूढ़ादेव मंदिर में आयोजित की गई। बिन्द्रानवागढ़ राजभर के दूर-दूर से आये आदिवासी समाज के हजाराें लोगों के द्वारा ईष्ट बूढ़ादेव की पूजा अर्चना व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व मातृशक्तियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। उक्त वार्षिक महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड़ बिन्द्रानवागढ़ राज के अध्यक्ष भोलाराम ध्रुव व विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्रुव गोंड समाज के जिलाध्यक्ष नरसिंह मरकाम, मैनपुर ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर मनोज सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

यह सामाजिक वार्षिक महासभा रात 03 बजे तक चला जिसमें समाज के विकास और उत्थान के संबध में चर्चा किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि एक व्यक्ति से समाज और समाज से एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण होता है और संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र का आधार होता है।

हमारे आदिवासी समाज ने पुरखों की प्राचीन परंपरा को जीवित रखकर विभिन्न लोक उत्सवों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रत्येक अवसरों पर हमारे समाज ने आहुति देकर राष्ट्र कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।

समाज के जिलाध्यक्ष नरसिंह मरकाम ने कहा कि आदिवासी समाज की इस महासभा के माध्यम से समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया जा रहा है। समाज की प्रगति, भाषा, संस्कृति सभ्यता को संजोने के लिए प्रयास जारी है,समाज के एक एक व्यक्तियों का अलग अलग क्षेत्र में सामाजिक विकास हेतु भागीदारी आवश्यक है, मैनपुर सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने शिक्षा के विकास पर जोर देते हुए कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी शिक्षा है।शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। समाजजनों ने आदिवासी समाज के लिए एक मंगल भवन की मांग रखी जिस पर मुख्य अतिथि संजय नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री से मिलकर स्वीकृति दिलाने हेतु आश्वस्त किया।

इस मौके पर पर प्रमुख रूप से अंजोर सिंह ठाकुर ,.शंकर लाल नेताम, .लीलाराम ठाकुर ,गणेन्द्र ठाकुर,श्रीमती डमेशवरी ध्रुव .श्रीमती सुनीता नेताम ,.श्रीमती छत्राणी ध्रुव ,श्रीमती खिलेशवरी आयाम , अंजोर सिंह , भोला राम ध्रुव ,रामजी नेताम , बृजलाल ठाकुर ,खगेशवर सिंह, बालाराम ठाकुर ,श्याम लाल कुंजाम , लालसिंह ठाकुर, कोसिंग नेताम ,देवानंद छैदेईया, मोतीराम नेताम ,भुवन लाल छैदेईया ,खम्मन सिंह ठाकुर ,पुरुषोत्तम ध्रुव, तेजराम ध्रुव,योगेश मरकाम, गणेश राम ध्रुव, राजीव मरकाम ,परदेशी राम नेताम ,दयाराम ठाकुर ,हरचंद सोरी ,भोला राम नेताम ,रूप सिंह नेताम, नवलु राम ध्रुव,नोकेलाल ध्रुव, लीलाराम ठाकुर, बृजलाल ठाकुर, खगेश्वर ध्रुव, लालसिंह ठाकुर, कोसिंग नेताम, मोतीराम नेताम, खम्मन सिह, पुरूषोत्तम ध्रुव, राजीव मरकाम, दयाराम ठाकुर, हरचन्द्र नेताम, हरिश्चन्द्र सोरी, रूपसिंह नेताम, बिसेलाल ठाकुर, परसराम ठाकुर,मोहन लाल ठाकुर,ईश्वरी सिंह ठाकुर, सोनसाय ध्रुव, रायसिंह ध्रुव सहित पुरे बिन्द्रानवागढ़ राज से समाज के हजारों उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *