पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन : सत्येन्द्र सिंह श्याम
1 min read- जरूरतमंद लोगों को गमछा, साड़ी, छाता, चप्पल, स्कूली बच्चों को पेन, कापी कम्पास वितरण किया गया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर- क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव को चिन्हाकिंत कर अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने पुलिस अधिक्षक भोज राम पटेल के निर्देश पर गांव गांव पहुच कर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किया जा रहा है। आज बुधवार को रावण डिग्गी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को गमछा, साड़ी, छाता, चप्पल, स्कूली बच्चों को पेन ,कापी कम्पास वितरण किया गया। पुलिस एवं जनता के मध्य समांन्जस्य स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण अंचलो में निवास करने वाले लोग अन्य किसी प्रकार के समस्या होने पर अपना बात आसानी से रख सके साथ ही शासन के अनेक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हे मिल सके।
इस दौरान थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का अयोजना किया जा रहा है।
पुलिस हमेशा जनता के सेवा और सुरक्षा के लिए है।इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ,थनवर सिंह ध्रुव,प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू आरक्षक तिजउ राम गौर प्रकाश यादव किशोर साहू,कृष्णनंद यादव,विक्रम ध्रुव,सरपंच पुर्णिमा ध्रुव,पुर्व सरपंच रामदायाल ध्रुव,एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थि थे।