सामाजिक एकता के अभाव के कारण ही हमारे लोग पिछड़े हैं : श्यामलाल
1 min read- रमाकांत निषाद के संरक्षण में भभोट में किया गया मोस्ट समाज जोड़ो कार्यक्रम
सुलतानपुर। विकासखण्ड जयसिंहपुर के भभोट (केवटहिया) में रमाकांत निषाद के संरक्षण में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा है कि पिछड़ों में सामाजिक एकता के अभाव के कारण ही हमारे लोग पिछड़े हैं और सामाजिक एकता कायम किये बिना पिछड़ों की राजनीतिक भागीदारी सम्भव नहीं। इसी आवश्यकता के मद्देनजर सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है।
- मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि एक दूसरे का दोष गिनाने और आपसी दूरी बनाने के बजाय बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए हमें मोस्ट समाज में सामाजिक एकता और आपसी विश्वास कायम करना होगा।
इस अवसर पर महादेव, अनिल निषाद, शिव प्रसाद निषाद, रणजीत निषाद, सभाजीत निषाद, महेन्द्र पाल, वंशराज, मेवालाल, रुद्रमणि निषाद, प्रदीप निषाद, अभिनव निषाद, राजेश कुमार बौद्ध, प्रिंस निषाद, त्रिभुवन निषाद, राम प्रकाश निषाद, संतोष गौतम, रामसुख, राजकुमार निषाद, संजय निषाद, बैजनाथ निषाद, संतराम निषाद, रामजी निषाद, जियालाल निषाद, राम सूरत निषाद, सोनू निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।