नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग मार्ग में धान से भरा ट्रक पलटा, सड़क जाम
1 min read
शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। नेशनल हाईवे 130c मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग में आज बुधवार 11बजे मैनपुर से महज 9 किलोमीटर दूर झरियाबहारा और ऊखरुपारा के बीच धान से भरा ट्रक पलट गया।
जिससे ट्रक के चेचिस अलग हो गया और सड़क में जाम लग गया। इस तरह की घटनाएं इस सड़क पर आम बात हो गई है।