” पढ़ई तुंहर द्वार ” : मालती, दिव्या, स्वाती एवं अजय को मिला स्कूल शिक्षा विभाग से प्रशस्ती पत्र
1 min read- मुड़ागांव (कोरासी)
कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के कारण विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए ” पढ़ी तुंहर द्वार ” नामक योजना चलाई जा रही है जिसमें कक्षा 1से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से आनलाइन पढ़ाया जा रहा है। इसमें प्रदेश स्तर एवं विद्यालय स्तर पर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
” पढ़ई तुंहर द्वार ” योजना के अंतर्गत उत्कृष्टतुंहर प्रदर्शन एवं निर्धारित कक्षाओं एवं कक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लक्ष्य को पूरा करने पर शासकीय दैवीय संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद के चार व्याख्याता एल बी श्रीमती मालती साहु(भूगोल), श्रीमती दिव्या भार्गव(अंग्रेजी), श्रीमती स्वाती तिवारी(जीव विज्ञान ) एवं श्री अजय कुमार भोई (अंग्रेजी )को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
संबंधित शिक्षकों द्वारा उन्हें प्रदान किया गया प्रशस्ती पत्र शेयर किया गया है। में प्रशस्ती पत्र डाॅ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं श्री जितेन्द्र शुक्ला संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
इस अवसर पर सम्मानित व्याख्याताओं को बधाई देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री अजीत सिंह जाट ने बताया कि उनके विद्यालय में ” पढ़ई तुहंर द्वार ” योजना प्रारंभ होने के साथ ही सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का cgschool.in में पंजीयन किया गया
तथा प्रदेश एवं विद्यालय स्तर पर आनलाइन कक्षाओं का नियमित संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा सभी आनलाइन कक्षाओं का क्लास लिया जा रहा हैं।