Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा, झमाझम बारिश के बीच पहुंचा जिला मुख्यालय गरियाबंद 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मुख्यमंत्री के नाम गरियाबंद कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन 

गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति एवं आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में मां लंकेश्वरी माता के पूजा अर्चना के बाद ग्राम बरही झाखरपारा से देवभोग तक न्याय के लिए पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। यह पदयात्रा सैकड़ों किलोमीटर की दुरी तय कर आज मंगलवार को देर शाम जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंची जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बेलाट नाला में पुल निर्माण, झाखरपारा से दीवानमुडा तक सड़क निर्माण, मैनपुर देवभोग को अकाल घोषित करने, बिजली बील माफ करने, ग्राम दशपुर से कोडोहरदी तक सड़क निर्माण, आदिवासियों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र लेकर नौकरी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए उन्हे नौकरी से मुक्त करने गरियाबंद जिला में 170 ख के लंबित मामलों का निपटारा करने, गरियाबंद जिला को आदिवासी घोषित करने, वन अधिकार के तहत दिये गये सामुदायिक एंव व्यक्तिगत दावा पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए वंचितों को लाभ दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि गरियाबंद जिले के ज्वलंत समस्या सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, शिक्षक, अकाल एंव गरियाबंद को आदिवासी जिला घोषित करने की मांग के साथ कई समस्याओं को लेकर यह पदयात्रा किया गया, जिसमें पुरे गरियाबंद जिले के लोगों का भरपुर सहयोग मिला।

पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, उमेंदी कोमर्रा, आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, धनसिंह मरकाम, जिला पंचायत सभापति धनमति यादव, थंजुलता नेताम, बेतरीन नेताम, खिलेन्द्र परस, खुमेश्वरी, झरना मरकाम, भगवती नागेश, भीमसेन, देवीसिंह मरकाम, डालचंद ध्रुव, गौकरण नागेश, रंजीत मरकाम, रामस्वरूप मरकाम, जिडार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश, नीरा कपील, जितेन्द्र मरकाम, पदमा नेताम, ललित मरकाम, वेदप्रकाश, प्रताप मरकाम, परमेश्वर मरकाम, धनसिंह, हरलाल मांझी, चिकु ध्रुव, देवीसिंह ध्रुव, बलियार सिंह, गजेन्द्र पुजारी, हरिसिंग, नरेन्द्र ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में आदिवासी विकास परिषद एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित थे।