Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद सड़क में दर्दनाक हादसा, तेज गति अंनियंत्रित बोलोरो 4 बार मारी पल्टी, दो लोगों की मौके पर मौत और 8 गंभीर रूप से घायल

1 min read
  • तेज बोलोरो पिकअप को साईड देेते अंनियत्रित हुआ चार से पांच बार वाहन हुई उलट पलट
  • वाहन में बैठे 10 लेाग हवा में उलछलकर 10-15 फीट वाहन से बाहर दुर जा गिरे
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी में आज शनिवार को काफी दर्दनाक हादसा दोपहर 3ः30 बजे के आसपास घटी एक तेज वाहन बोलोरो जिसमें 10 लोग सवार थे। धवलपुर पारागांव के पास एक पिकअप को साईड देते समय तेज गति वाहन के अचानक ब्रेक लग जाने से बोलोरो चार से पांच बार उलट पलट हो गई उसके सामने के कांच दरवाजे जंहा टुट फुटकर ईधर उधर गिरे। वही वाहन में सवार 10 लोग भी उछलकर 10-15 फीट बाहर ईधर उधर गिरने से मौके पर ही चालक समेत एक अन्य की मौत हो गई। और वाहन में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने अपने वाहन से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया और उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किये जाने की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार आज ओडिसा उमरकोट से बोलोरो वाहन क्रमांक सी.जी 05 यू 1285 में लगभग 10 लोग सवार होकर आरटीओं कार्यालय गरियाबंद गये हुए थे और जब गरियाबंद से वापस लौट रहे थे। मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर दुर नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद मार्ग में दोपहर 3ः30 बजे के आसपास बोलोरो वाहन इतना तेज गति से आ रहा था कि सामने से आ रही पिकअप वाहन को अचानक देखकर वाहन चालक ने ऐसा ब्रेक मारा कि बोलोरो वाहन चार से पांच बार उलट पलट होकर सडक किनारे जा घुसा।

पुरा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो वाहन चालक निरंजन पात्र एंव एक अन्य सवार चरण सिंह मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही वाहन में सवार अन्य आठ लेाग बुरी तरह घायल हो गये मिली जानकारी के अनुसार रजन गोंड पिता दशाय गोड उम्र 21 वर्ष उमरकोंट निवासी के कमर में गंभीर चोट, महादेव पिता सुकलाल परमार उम्र 32 वर्ष के सीने और हाथ में गंभीर चोट, बुधराम पिता लखन उम्र 40 वर्ष केटपदर उमरकोंट के दोनों हाथ और सिर में गंभीर चोट, श्याम पिता जलधर उम्र 30 वर्ष के पीट एंव सीने में गंभीर चोट, माना रावत पिता उन्नी रावत उम्र 35 वर्ष के सिर में गभीर चोट, केशरी पिता हीरालाल उम्र 28 वर्ष के बाये हाथ में गंभीर चोट, हटी पिता नरसिंह उम्र 35 वर्ष के दोनो हाथ और पैर में गंभीर चोट एंव सोनधर पिता धनीराम 34 वर्ष के दाहिना पैर जांघ और कलाई में गंभीर चोट लगी है।

थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम तत्काल पहुंचे मौके पर और घायलाें को स्वंय उठाकर अस्पताल तक लाया

घटना की जानकारी लगते ही मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे इस दौरान भारी संख्या में लोगो की भींड लग गई थी। दोनों तरफ वाहनों के कतार लग गये थे। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने अपने सुझबुझ का परिचय देते हुए सबसे पहले भींड को हटाया और आवगम प्रारंभ कराते ही अपने हाथों से पुलिस के जवानों के साथ घायलों को उठाकर पुलिस के जीप में बिठाकर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया, ज़हां प्रारंभिक उपचार के बाद घायलाें की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया। वही देर शाम होने के कारण दो लोगो की जो मौत हुई है उनका पोस्टमार्डम नही हो पाया है, उनके परिजनोें को खबर भेजा जा चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया

मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि घटना मैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम धवलपुर और पारागांव के बीच का है। वाहन में 10 लोग सवार थे जिसमें चालक निरंजन पात्र और चरण सिंह मांझी दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *