पाकिस्तान आतंकी हमले से दहला… आर्मी कैप्टन समेत 12 सैनिकों की हत्या
1 min read- इस हमले में करीब 15 से अधिक सैनिक जख्मी हुए हैं
- टेलिकाम सेक्टर के करीब 6 कर्मचारियों को बनाया बंधक
नई दिल्ली। आतंकियों ने फिर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हमला कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रक्षेत्र में हमले के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के एक कैप्टन और 11 सैनिकों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति है। सरकार को भी कुछ खास वजहों का पता नहीं चल पाया है। यह भी सूचना मिल रही है कि इलाके में काम करने वाले कुछ आम नागरिकों को आतंकवादियों ने बंधक भी बना लिया है। पाकिस्तानी सेना के मृतक आर्मी कैप्टन की पहचान कैप्टन अब्दुल बासित के तौर पर हुई है।
हमले में करीब 15 सैनिक घायल भी हुए हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने खुर्रम इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ आॅपरेशन भी शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया की मानें तो कैप्टन बासित रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व कर रहे थे। हाफिज दौलत खान नाम के आतंकवादी के बारे में कहा जा रहा है कि उसने टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाले 6 कमर्चारियों को बंधक भी बना लिया हैl
आईएसपीआर के हवाले से सूचना मिल रही है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा इलाके में सर्च आॅपरेशन भी चलाया जा रहा है। इसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। देर रात खबर लिखी जाने तक आंतकी हमले में आॅपरेशन चलता रहा।