Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध पांडुका पुलिस ने की कार्यवाही

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के पर्यवेक्षण, एसडीओपी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में पांडुका थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 10 दिसम्बर को सूचना के आधार पर आरोपी राकेश वर्मा के घर से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी गौतमी वर्मा द्वारा अपने घर कमरा एक कमरा में 33 देशी प्लेन, मसाला, अंग्रेजी गोवा शराब मदिरा रखा था जिसे जब्त किया गया है।

पांडुका पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का पाये जाने पर थाना पांडुका में आरोपी राकेश वर्मा एवं गौतमी वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 172/2022 धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडुका सूर्यकांत भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू, आरक्षक चित्रसेन मैरिसा, गंगाधर सिन्हा, सतीश गिरी गोस्वामी, महिला सैनिक नम्रता निर्मलकर का कार्य सराहनीय रहा।