Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एओएल की कार्यशाला में अभिभावकों ने सीखे बच्चों के परवरिश के गुर

1 min read
एओएल की कार्यशाला में अभिभावकों ने सीखे बच्चों के परवरिश के गुर

राउरकेला।  आर्ट आफ लिविंग की राउरकेला इकाई की मेजबानी में उदितनगर स्तिथ श्री श्री स्पेस में 0 से 12 तथा 13 से 19 आयु वर्ग में बच्चों व किशोरों के बेहतर परवरिश के लिए कायर्शाला का आयोजन किया गया,जिसमें अभिभावक ने अपने बच्चों के परवरिश के गुर सीखे,इस तरह की कायर्शाला के आयोजन के लिये अभिभावक ने आर्ट आफ लीविंग परिवार के प्रति आभार  जताया।

एओएल की कार्यशाला में अभिभावकों ने सीखे बच्चों  के परवरिश के गुर
उदितनगर स्थित श्री श्री स्पेस में आर्ट आफ लिविंग की राउरकेला इकाई की ओर से बच्चों व किशोर वय के बच्चों के बेहतर लालन पालन को अभिभावकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।  0 से 12 तथा 13 से 19 आयु वर्ग में बच्चों व किशोरों के बेहतर परवरिश के लिए ढाई-ढाई घंटे की अलग अलग कार्यशाला में  शामिल अभिभावकों के प्रशिक्षकों ने बताया कि कोमल मन वाले 0 से 12 आयु वर्ग के बच्चो किस तरह के परवरिश करेंगे ताकि उनके •ाविष्य को बेहतर बना सकते हैं,  इसी तरह बढते बच्चों यानी 13 से 19 आयु वर्ग के बच्चों के प्रति किस तरह व्यावहार कर उनका बेहतर ढंग से अभिभावक  परवरिश करेंगे। कार्यशाला के सफल संचालन में आर्ट आफ लिविंग के   प्रशिक्षकों में बिरेंद्र सिंह, बबली बलविंदर व सरिता गडोदिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *