विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर के जन्मदिन में बधाई देने पहुंचे संसदीय सचिव और कांग्रेस कार्यकर्ता
- आप सब उपस्थित हुए इसके लिए मैं सभी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करती हूं
बागबाहरा। खल्लारी विधानसभा विधायक व संसदीय सचिव माननीय द्वारिकाधिश यादव के प्रतिनिधि व कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता देवानंद निर्मलकर के जन्मदिन रोशन फार्म हाउस भीमखोज में मनाया गया, जिस कार्यक्रम में देवानंद निर्मलकर जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर को बधाई देने संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर विधायक महासमुन्द उपस्थित थे। कार्यक्रम में खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में निर्मलकर जी को बधाई देने पहुंचे।
साथ ही निर्मलकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मल कर, पिथोरा नगर पालिका अध्यक्ष आत्मा राम यादव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्राकर,ब्लाक कांग्रेस बागबाहरा ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद, शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर के अलावा मंच मे निर्मलकर समाज के सामाजिक प्रदेश जिला के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता ने मंच में केक काट कर देवानंद निर्मलकर को बधाई दिए।
कार्यक्रम के मंच संचालन नंद कुमार निषाद महासचिव सरपंच संघ बागबाहरा ने किया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि देवानंद निर्मल कर कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि अपने जिला पंचायत क्षेत्र के हर गॉन्व के हर समाज के लोगों सम्मान व सुख दुख में खड़े रहते हैं जिस वजह से पूरे क्षेत्र के लोग आज उसके जन्म दिन में बधाई देने पहुंचे है। और हम सब निर्मलकर जी के जन्म दिन में उनके ऊजवल भविष्य का कामना करते हुए बधाई देते है।
जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर ने उपस्थिति अतिथियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जन्म दिन में बधाई देने उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे पति मिले जिसके सहयोग और आप सब की आशीर्वाद से मैं जिला पंचायत सदस्य हूं। आप सब उपस्थित हुए इसके लिए मैं सभी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के ग्रामीण के महामंत्री मोहन कुलदीप, उपाध्यक्ष सेवा राम साहू, परसराम सोनवानी, मामाभाचा कोमल महानद जी, महामंत्री तारेश साहू,कार्तिक चक्र धारी व कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।