डुमरपाली में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव का हुआ भव्य स्वागत
- 12 लाख 99 हजार की मुख्यमंत्री सुगम सड़क का किया भूमिपूजन
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में 12 लाख 99 हजार की मुख्यमंत्री सुगम सड़क का भूमिपूजन करने पहुंचे संसदीय सचिव खल्लारी विधायक माननीय द्वारिकाधिश यादव का सरपंच नंद कुमार निषाद व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत सम्मान किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर ने कि विशेष अतिथि ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण बागबाहरा के अध्यक्ष रवि निषाद, जनपद बागबाहरा के सभापति, जनपद सदस्य थानसिंग दीवान, विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, सयुक्त जिला महामंत्री राजेश जैन, शिव कुमार बघेल, ब्लाक उपाध्यक्ष सेवा राम साहू, उपाध्यक्ष परस राम सोनवानी ,महामंत्री मोहन कुलदीप, महामंत्री तारेश साहू,कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सरपंच नंद कुमार निषाद ने कि, ग्राम डुमरपाली में के महिला स्वसहायता समूह ने, मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए माननीय संसदीय सचिव को महिलासमूह, प्रयोगशाला मीटिंगहॉल महिला समुदायिक भवन, हेतु दस लाख की भवन मांग की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि माननीय द्वारिकाधिश यादव जी ने कहा कि देश में पहिली बार ऐसे मुख्यमंत्री मिले है जो ऐसे योजना का शुभारम्भ किए है, जों सुगम सड़क के रूप में, स्कूल तक सी सी रोड माध्यम से जोड़ने के नया योजना चालू किए है उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ला धन्यवाद ज्ञापित करते है। संसदीय सचिव ने ग्राम डूमरपाली के सेवा समर्पण समिति के सदस्यो को बधाई देते हुए कहा,आप समर्पण समिति ने जो पेढ़ पौधा लगाने का कार्य कर है वह बहुत ही सहरानी है, उसके लिए सेवा समर्पण समिति डुमरपाली के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है,जों बहुत अच्छा कार्य कर रहे है,जों बहुत बहुत बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में ग्राम समिति डुमरपाली के अध्यक्ष पन्ना लाल निमर्लकर, बलद दीवान हेम लाल दीवान, चमरू दीवान, रामजी निषाद, बलदाऊ दीवान, सोभा दीवान, राम जी सिन्हा, जीवन भारती, राम लाल कोसरिया,पंचायत पंच फेकन दीवान,चमेली निर्मलकर, तुलसी निषाद, संतोष शर्मा, पंचू पटेल, उपसरपंच लेखराम खड़िया, पुनीत राम खड़िया, चितत्रेखा मरकांडे, नीलम निर्मलकर, के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।