Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभ

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज शनिवार को वन विद्यालय परिसर में ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे प्रदेशों के करीब 250 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है।

आज शनिवार की सुबह वन विद्यालय के सभागार में ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का शुभांरभ समारोह आयोजित था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, एसपी विवेक शुक्ला, डीएफओ पंकज राजपुत, जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने महासमुंद में पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह की प्रतियोगिता के अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध खेल अधोसंरचनाओं के रख-रखाव तथा आवासीय खेल अकादमियों के संचालन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है। प्राधिकरण के माध्यम से राज्य भर में खेलों का विकास किया जा रहा है। राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के खेल मैदान में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण होना है। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने चेस को दिमाग का खेल बताते हुए कहा कि इसमें दिमाग का उचित प्रयोग होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र, जिला व राज्य का नाम रोशन करने का आव्हान किया। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि इस तरह का आयोजन जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होना ही उनकी पहली जीत की ओर कदम है। चेस को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाला खेल बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं के लिए इसी तरह अन्य प्रतियोगिता आयोजित करने की प्लानिंग है। डीएफओ श्री राजपुत ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए हरसंभव व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, एसडीओ यूआर बसंत, सहायक परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा, प्रदेश सचिव हेमंत खुंटे, चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन साहू, एस नागेंद्र राव, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।