संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी ने किया शिक्षकों का सम्मान
- रायपुर, 15 सितम्बर 2020
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री इंदरशाह मंडावी ने राजनांदगांव जिले के मोहला में एक शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबांधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक ही है जो बच्चों को अच्छे नागरिक बनने और समाज में बदलाव की अच्छी सोच बच्चांे को देता है। इसलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते है। हिंदी दिवस के दिन मोहला ब्लॉक में शिक्षको के सम्मान के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस सम्मान समारोह में 11 सेवा निवृत्त और 18 उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक श्री गिरेंद्र कुमार चंद्राकर, श्री राम किशोर सिंह, श्री सुरेंद्र कुमार चंद्राकर, श्रीमती सुशीला देशमुख, श्री लालूराम खरे, श्री कुशाली राम देवांगन, श्री रामेश्वर सिंह साहू, श्री गंगाधीर रामटेके, सुरेंद्र द्विवेदी, श्री धनीराम देवांगन, श्री बाला राम भुआर्य का शॅाल और श्रीफल भेंट करके सम्मान किया गया।
इसी तरह से उत्कृष्ट कार्य करके अपने विद्यालय को बेहतर बनाने वाले शिक्षक श्री रमाकांत भूआर्य, श्री राजेंद्र कुमार नायक, श्री लोकनाथ विश्वकर्मा, श्री नीलम कुमार वाल्दे, श्री दिनेश कुमार उसेंडी, श्रीमती लता ताम्रकार, श्री मनीष कुमार कोकिला, श्री हरीश यादव, श्री अखिलेश कुमार लोनहारे, श्री खेमचंद ठाकुर, श्री भंजन सिंह ठाकुर, श्रीमती कौशिल्या मंडावी सुनील कुमार शर्मा, श्री उमाशंकर दिल्लीवार, श्री अश्वनी कुमार देशलहरे, श्रीमती सुमित्रा रामटेके, श्री अजय तिवारी, श्री शीतेष कुमार निषाद सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पंचायतों के प्रतिनिधि और शिक्षकगण मौजूद थे।