74 वां स्वतंत्रता दिवस पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कांकेर में फहराया तिरंगा
1 min readगोलू कैवर्त बलौदाबाजार
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांकेर जिला प्रभारी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही माननीय कुंवर सिंह निषाद ने आयोजन स्थल नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दिये, तत्पश्चात कोरोना संक्रमण काल में बेहतरीन कार्य करने वाले समस्त विभाग के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
तत्पश्चात विश्राम गृह में भेंट मुलाकात के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं के विशेष अनुरोध पर माननीय संसदीय सचिव एवं बीरेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग. ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ गढ़िया पहाड़ का भ्रमण किया, जहां शिव मंदिर, कांकेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किए ।
यह क्षेत्र राम वन गमन पथ योजना में प्रस्तावित है जिसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकसित किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मान. श्रीमती सुभद्रा सलाम , मनोज जैन ब्लॉक अध्यक्ष, हेमंत ध्रुव, हेमनारायण गजबल्ला , इसाक अहमद खान, टुकेश्वर साहू, राजेश बाफना , नवाज अली , जगदीश चाण्डक , सुमीत बजाज एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।