संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने किया विकास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
- दो दिवसीय प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद, – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नेतृत्व वाली सरकार के गौरवपूर्ण दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शासन के संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट के परिसर में राज्य के विकास और नवनिर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ,पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल भी मौजूद थे। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित उन्नति का हर्ष, विरासत और विस्तार, संबल एवं छत्तीसगढ़ विचारमाला जैसे पुस्तको का सेट भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
तत्पश्चात् सुश्री साहू ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे आर चैरसिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।
संसदीय सचिव सुश्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व मे दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है। उन्होने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में विकास और निर्माण कार्यो को प्रदशित की गई है। जो आम लोगों के जानकारी के लिए सार्थक होगी। इसी तरह उन्होने जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों के प्रकाशन पर अपनी प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाशित पुस्तके आम लोगों की जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालो के लिए उपयोगी और सार्थक साबित होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जानकारी दी कि राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा बड़ी संख्या में पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। प्रदर्शन का अवलोकन करने वाले लोगों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के प्रतिनिधियों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा आयोजित कार्यक्रमों में भी पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।