Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

5 करोड़ के निर्माण कार्यों की भूमिपूजन सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव ने की

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

सुश्री शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा के बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम खैरा (दातान) में खैरादातान जलाशय योजना के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य के 5 करोड़ की लागत भूमिपूजन की ।

सुश्री शकुन्तला साहू जी संबोधित करती हुवी इस जलाशय का निर्माण 115 वर्ष पूर्व सन 1932 में हुवी थी ,बहुत ज्यादा पुरानी योजना के कारण पूर्ण सिंचाई नही हो पा रही है।

इस नवीन नहर लाइनिंग एवं जलाशय के जीर्णोद्धार से एवं कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात 1141 एकड़ छेत्र खैरा, पहंदा ,तुरमा ,अमलडीहा एवं हरदी के किसानों के खेत की सिंचाई सफलता पूर्वक होगी। साथ ही ग्राम खैरा पहुँच नहर पुल का निर्माण भी नया होगी । साथ ही सुश्री शकुन्तला साहू ने बताई पूरे कसडोल विधानसभा अंतर्गत सभी नहरों का कांक्रीटीकरण के लिए बजट में शामिल की गई है।

इस अवसर पर गुरूदयाल यादव ,केदार डहरिया ,सरपंच बम्हणपुरी हिंछा राम पैकरा ,रज्जु वर्मा ,पूर्व उपसरपंच खैरा जनक पैकरा ,धन्नू राम साहू ,धनसिंह पैकरा ,रामसिंह पैकरा ,कमल नारायण पैकरा ,छबि लाल देवांगन ,दिलहरण साहू ,तुरमा सरपंच प्रतिनिधि करण सिंग ध्रुव ,दिनेश नेताम ,धनेश्वर नेताम ,शिव निषाद ,वीरेंद्र साहू ,बिमलेश वर्मा ,मूलशंकर पैकरा ,जल संसाधन कार्यपालन अभियंता टी सी वर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी एल एल अहिवार ठेकेदार मोहन लक्कड़ एवं आस पर के लाभान्वित ग्रामो के सरपंच व ग्रामीण जन भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...