Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला ने विस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 42 लाख 50 हज़ार के निर्माण कार्यों की भूमिपूजन की

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन (कृषि ,जल संसाधन एवं जैव प्रद्योगिकी पशुधन विकास ,मछ्ली पालन एवं आयाकट ) ने विधानसभा छेत्र ग्राम अहमदपुर में 7 लाख,लछनपुर में 17 लाख 50 लाख , धाराशिव मे 7 लाख, गली कांक्रीटीकरण ,एवं स्कूल अतिरिक्त कक्ष निर्माण 11 लाख कार्यो की भूमिपूजन की

  • ग्रामीणों ने अपने पास के बेटी को संसदीय सचिव बनने से बहुत खुशी होकर आत्मीय स्वागत किये

सुश्री शकुन्तला साहू ने क्षेत्र विकास कार्य मे कोई कमी नही होने दूंगी विकास निरंतर जारी रहेगी बोली|इस अवसर पर छतीसगढ़ सरकार को किसान हितैसी किसान के बेटा है जो किसानों के सुख दुख साथ है किसानों के धान को 2500 रु में खरीद रही है वही केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी काला कानून लाये है ,जो किसान विरोधी है ,पूँजी पतियों को लाभ पहुचाने वाले कानून बतायी ।

ग्राम अहमदपुर में 3 लाख स्ट्रीट लाइट के लिए ,ग्राम लछनपुर में 3 लाख के कीर्तन मंडली भवन के आहाता निर्माण ,2 लाख 50 हज़ार ,किर्तन मंडली जनसंपर्क राशि 10 हज़ार रु धाराशिव में उचित मूल्य दुकान के लिए 10 लाख ,हाई स्कूल अतिरिक्त कक्ष के लिए 5 लाख ,महिला कमांडो के लिए 10 हज़ार रु की राशि की घोषणा किये ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर , जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ,किसान नेता सुकालू राम यदु ,सुकालू राम यदु ने संबोधित किये,जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू ,सुनील साहू ,दिब्यम त्रिपाठी , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लवन देवीलाल बर्वे ,वरिष्ठ नेता प्रताप डहरिया ,गुरुदयाल यादव ,मृतुन्जय वर्मा ,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे ,नरेंद्र वर्मा ,किरण यादव ,विजय साहू ,रामु ,सरपंच सुरजा पैकरा ,लेथु रात्रे , बंशी चेलक ,चैन बांधे ,क्रांति साहू एवं ग्राम पंचायत के पंच व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *