मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू
- गोलू कैवर्त्य, बलौदाबाजार
दिन शनिवार 7 अक्टूबर को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जारा में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत गोपाल सायकल स्टोर्स से धुरंधर घर तक गौरव पथ निर्माण( कुल लागत 35 लाख) का भूमिपूजन कायक्रम माननीय सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन (संसदीय कार्य ,कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास ,मछलीपालन जल संसाधन एवं आयाकट) के करकमलों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंच एवं ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर, जनपद सदस्य पलारी प्रवीण धुरंधर, सरपंच नारायण साव, लेखराम धुरंधर,भुनेश्वर वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अशोक धुरंधर, रमेश जायसवाल, मिथलेश जायसवाल, हेमलता ध्रुव, रोमिन साहू,पुष्पा साहू, शकुंतला कश्यप, प्रेमिन, भुनेश्वरी, भूखन बंजारे, लोकेश्वर, जगदीश जायसवाल, मिथलेश जायसवाल, भुनेश्वर, ओमकार, दश्रु वर्मा, शिव साहू, कुमार निर्मलकर, लोकनाथ ध्रुव, जेठू धीवर , एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं माननीया संसदीय सचिव महोदया का आभार ब्यक्त किये।