कुम्हारी में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
कुम्हारी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू पहुँची एवं भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि विकास हेतु आशीर्वाद माँगा। उन्होंने तुलसिवर्षा तथा तर्पण सहस्त्रधारा में भाग लिया साथ ही ब्यासपीठ में विराजमान कथावाचक पंडित कुलभूषण तिवारी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। संसार में जो भी इस कथा का श्रवण करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा भगवान के श्रीमुख से कही गई कथा है। कथा के समय स्वयं भगवान कथास्थल में विराजमान रहते हैं। अतः इस कथा का श्रवण शुद्ध मन से पूरे भक्ति और श्रद्धा से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य केवल खुद के कल्याण के बारे में सोचता है, यदि वह समाज हित के बारे में सोचे तो संसार स्वर्ग बन जाए। श्रीमद्भागवत कथा में बताई गई बातें यदि मनुष्य आचरण में उतारे तो वह समाज का कल्याण कर सकता है। मनुष्य व्यर्थ ही चिंता करता है। उसे केवल कर्म करना चाहिए। कर्म के अनुरूप ही उसे फल की प्राप्ति होगी।
इस मौके पर श्री गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा एवं नवनियुक्त संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, पुनाराम लोधी पूर्व उपसरपंच ,डॉक्टर विमलेश वर्मा पूर्व सरपंच ,महेश साहू पवन पांडेय चंपाबाई छत्रिय चंद्रिका ठाकुर गीता बंजारे ,रामलाल छत्रिय,खिख राम पैकरा, शिव निषाद नोखराम पांडेय विजय लोधी हीरालाल साहु ,ओम शंकर पैकरा,सनातन लोधी , महेंद्र लोधी, रोशनी लोधी,श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।