Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गौठान निरीक्षण में पहुँची संसदीय सचिव शकुंतला साहू

1 min read
  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

सुश्री शकुन्तला साहू ने बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम डमरू में सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौठान का निरीक्षण किया । गौठान में चबूतरा निर्माण ,वर्मी टैंक सेड निर्माण की गुणवत्ता का अवलोकन की,साथ ही ग्रामीणों को प्रेरित करते हुवे सुश्री शकुन्तला साहू ने बताई की नरवा-गरवा-घूरवा-बाड़ी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत गौठान का निर्माण हर पंचायत में किया जा रहा है ,गौ माता की गोबर को हमारी सरकार 2 रुपये किलो में खरीद रही है ,गोबर से वर्मी कम्पोस्ट (खाद)का निर्माण होगा जो कि फसल के लिए उपयोगी है रासायनिक खाद की उपयोग कम होगा एवं गौठान समिति व महिला स्व सहायता को भी आर्थिक लाभ होगी आत्म निर्भर होंगे ।

गौठान बनने के बाद गाये गौठान में रहेगी किसानों की फसल नुकशान नही होगी गौठान समिति के सदस्यों को निर्देशित भी किये की पंचायत के साथ मिलकर गौठान की निगरानी एवं देख रेख करे ,सभी गौठानो में पशुओं के लिए चारा (पैरा) की ब्यवस्था अभी से करके रखे। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर गौठान तक शीघ्रताशीघ्र पोल लगाकर विद्युत सप्लाई करने निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, श्री परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार, मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि डमरू, ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष डॉ टेकराम सही,एडिशनल सीईओ टी एस ठाकुर, पीआरपी मैडम, रामेश्वर साहू, नीलेश कश्यप, पुनालाल साहू, गौरीशंकर कश्यप,चित्ररेखा साहू, परमेश्वरी साहू, गायत्री साहू, राहुल यादव, दिनेश साहू, उषा साहू, पूर्णिमा विश्वकर्मा, लता साहू, भुनेश्वरी साहू, संजू घृतलहरे, स्वसहायता समूह एवं ग्राम गौठान समिति के सदस्य, ग्राम के कार्यकर्ता पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *