पैरी गंगा कालेज के छात्रों को तीन वर्षों से नहीं मिला है छात्रवृत्ति
1 min read- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया मैनपुर में प्रदर्शन
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर के निजी पैरी गंगा महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षो से विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति नहीं मिला है जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सोमवार को मैनपुर एसडीएम कार्यालय के सामने दोपहर 12 बजे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को एसडीएम मैनपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया|
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आनंद सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया है, जिसमें मांग किया गया है कि जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एंव विद्यालयो में बडी संख्या में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थी अध्धनरत है इनकी शिक्षा संबधित आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन द्वारा उन्हे छात्रवृत्ति दी जाती है किन्तु मैनपुर के पैरी गंगा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नियमित रूप से नही मिल रही है|
अभी तक इन विद्यार्थियों को विगत तीन सत्र 2016-17,2017-18 एंव 2019-20 की निर्धारित छात्रवृत्ति भी नही मिली है छात्रवृत्ति नही मिलने से इन्हे कई प्रकार की समस्याए हो रही है । विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं किया जा रहा है यदि जल्द ही छात्रवृत्ति नहीं दिया गया तो चरण बंध्द आंदोलन किया जाएगा|
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा साहू, भीषम मांडे, नेमन माण्डे, विष्णु वर्मा,अनिल साहू चोआ साहू संजय निषाद परमेश्वर साहू चुम्मन साहू तिलेश साहू खूब लाल साहू बलराम साहू ओमकार जयचंद सुषमा एवं देवभोग नगर अध्यक्ष गजानंद कश्यप फिंगेश्वर नगर महाविद्यालय प्रमुख अन्नु निषाद ईश्वर यादव मैनपुर के कार्यकर्ता आभास निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।