सिरगिट्टी के नवनिर्वाचित पार्षद रवि साहू की बिल्डरों को दबंगई, मेरे परमिशन के बिना नही होगा भवन निर्माण….
1 min readपीड़ित बिल्डर ने मुख्यमंत्री, महापौर से की शिकायत
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,हाल ही में सम्पन्न नगरनिगम बिलासपुर के चुनाव में सिरगिट्टी नगर पंचायत के बिलासपुर नगर निगम में मर्ज हो जाने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद ने पुराने भवन निर्माण कर रहे बिल्डरों के मकान निर्माण रोक दबंगई दिखाई जा रही है।पुराने नगर पंचायत के निर्माणाधीन मकानों को ना निगम,ना निगम के अधिकारियों द्वारा बल्कि स्वयं पार्षद रवि साहू निगम के हवाले से और अपनी परमिशन के बिना मकान निर्माण बाधित किया जा रहा है।ऐसे में वार्डवासियों सहित भवन निर्माण ठेकेदार आक्रोशित है ।
बता दें सिरगिट्टी के बिल्डर दीपक सिंह एवं भगवती कंस्ट्रक्शन के बिल्डर आलोक सिंह ने मुख्यमंत्री एवं महापौर को को पार्षद रवि साहू के खिलाफ पत्र लिखकर खलबली मचा दी है।पत्र में लिखा गया है कि सिरगिट्टी में उनके द्वारा बनाए जा रहे मकान के कार्य को तत्काल बंद करने पार्षद रवि साहू ने उन्हें फोन कर धमकाया गया। इस पर आपत्ति करने पर बिल्डर को पार्षद रवि साहू ने दो टूक कहा आप भूपेश बघेल या राहुल गांधी को ले आइए काम मेरे परमिशन के बिना नहीं होगा।इतना ही नही पुराने नगर पंचायत के समय ले आऊट से बन रहे मकानों को अवैध निर्माण का डर दिखाकर मकान तोड़ने की भी धमकी दी गई पैसे की भी मांग की गई इस पर बिल्डर ने पैसे देने से इंकार कर दिया इसका एक वॉइस रिकॉर्डिंग बिल्डर के मोबाइल पर भी है।शिकायती पत्र की एक कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से सिरगिट्टी जोन कमिश्नर को भी भेजी गई इस पर कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्यवाही की जाएगी और जो भी मकान का नक्शा पास नहीं है आप नगर निगम में आवेदन लगाइए जल्द ही नक्शा पास की जाएगी और मकान का कार्य आपका कोई नहीं रोकेगा इस आश्वासन के बाद बिल्डर ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में महापौर रामशरण यादव ने कहा कि नई निगम सरकार के बाद जो पुराने निर्माण कार्य चल रहे है उन कार्यो के लिए ज़ोन कमिश्नर द्वारा ऐसे बिल्डरों के काम बाधित नही करने की प्रक्रिया है।साथ ही जनता ने हमे जनादेश में चुना है अगर किसी पार्षद द्वारा इस प्रकार से किया जा रहा है तो वह उचित नही है।
Pics@google, audio record available