Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने जमकर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किए

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव ग्राम जाड़ापदर के रंगमंच में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के बुजुर्गो द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम में विकासखण्ड के विभिन्न संस्था एवं ग्रामो से आये प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया युवा उत्सव में मुख्यरूप से लोकगीत, लोकनृत्य, एंकाकी, नाटक, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, तत्कालीक भाषण, निबंध लेखन, क्वीज, वादविवाद, कत्थक नृत्य, भारत नाट्यम, राउत नाचा, सुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी यशवंत बघेल, सुंदर बघेल, जावेद मेमन, रामचंद नागेश, शेख ईमामुद्दीन, शंकरलाल कंवर, रामजी तिवारी, गौकरण बघेल, देवशंकर नेताम, कोसिंह नेताम, दुर्गाचरण कोमर्रा, टीकम पटेल, विपिन बिहारी, राकेश साहू, सीमा ठाकुर, शांता बघेल, दीपा चंद्राकर, लतेश्वरी कर्ष, पूर्णिमा सोनवानी, मंजू नागेश, हेमलता, खेमलता, अमृत नागेश, विजय बहादुर सिंह, बिशेसर नागेश, डोमार सिंह ओटी, मुधराम नागेश, सुकचंद विश्वकर्मा, चरणसिंह नागेश, लालसिंह, इंद्रलाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल द्वारा किया गया।