Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुषमा स्वराज को भाजपा कार्यालय में शोकसभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि

1 min read
Party leaders pay condolences to him by condolence meeting in BJP office

राउरकेला । पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री तथा भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर बुधवार को सेक्टर-3 स्थित भाजपा कार्यालय में शोकसभा कर पार्टी नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष जगबंधु बेहरा की अध्यक्षता में हुई इस शोकसभा में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे देश की अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही सुषमा की नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, राष्ट्रीयता का बोध, स्वाभिमान, सांगठनिक दक्षता तथा उनकी विलक्षण राजनीतिक कार्यशैली का स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Party leaders pay condolences to him by condolence meeting in BJP office

शोकसभा में पूर्व नगरपाल निहार राय, प्रदेश सचिव धीरेन सेनापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन गोयल, शैलेंद्र महंती, भगवान राउत, सुब्रत पटनायक, प्रमिला दास, कल्पना लेंका, लतिका पटनायक, नृसिंह जेना, परेश मिश्र, अमरेंद्र शर्मा समेत केदार महंती, रघु बल, दिलीप दास, राइसन तिर्की, सरोज दास, प्रमिला सुना, भवानी कवि, निकुंज बिहारी राय, दीपक तिवारी, भ्रमरवर बेहरा प्रमुख शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *