Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पाटणागढ़ विधायक सरोज मेहेर को मिली जमानत

1 min read
Patangarh MLA Saroj

जूनियर इंजीनियर को उठक बैठक करने का मामला
भुवनेश्वर/ blangir । खराब गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण कार्य करने से आम लोगों के सामने एक जूनियर इंजीनियर को उठक बैठक कराने के आरोप में पुरे 12 दिन बाद शनिवार पाटनागड़ विधायक सरोज मेहेर को भुवनेश्वर में विशेष अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने सशर्त जमानत दे दी। 25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करने और दो गारंटर उपलब्ध कराने के बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दी। इस जमानत के बदले उन्हे जांच की दौरान पुलिस को सहयोग करने के साथ विदेश दौरा करने से पहले पुलिस को बताके जाने को कोर्ट ने निर्देश दिया है। साथ ही सबाह को गुमराह न करने के लिए भी कोर्ट ने निर्देश दिया है। हाकांकी इस दौरान जुनियर इंडिनियर को सुरक्षा देने के लिए कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है।

Patangarh MLA Saroj

बता दे कि 4 जुन को सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में काम करने वाले एक कनिष्ठ अभियंता जयकांत शवर को पटणागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण कार्य कराने के शिकायत पर विधायक सरोज मेहेरे ने सबके सामने उन्हे उठक बैठक कराने के साथ उनकी पिटाई की। यह खबर सोशल मीडिया में फैलने के बाद और जूनियर इंजीनियरके पत्नी प्रवीण राजसिंह के द्वारा दाएर किए शिकायत के बाद बलांगीर पुलिस ने विधायक को 24 जुन को गिरफ्तार किया था। बाद में मामला का सुनवाई के लिए उन्हें पाटणागड़ जेल से भुवनेश्वर झारपड़ा जेल में स्थानांतर किया गया था। इससे पहले कोर्ट ने दो बार उनकी जमानत की शिफारिश को खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *