पत्रकार पर जानलेवा हमले के खिलाफ एस पी, कलेक्टर से मिला प्रेस क्लब शिष्ठ मण्डल
रायपुर। गत रात्रि रायपुरा चौक स्थित मधुशाला बार के पास पत्रकार अभिषेक झा पर जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबे डारे के नेतृत्व में प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से मुलाकात कर इस संबंध में तत्काल कड़ी कार्रवाई यह जाने का आग्रह किया। पत्रकार अभिषेक झा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार साथी अस्पताल पहुंचे।
उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों के प्रति चिंता व्यक्त की गई। एसपी से मांग की गई की पत्रकार अभिषेक झा पर हमला करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
इसके साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबे डारे के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला कलेक्टर श्री भारती दासन से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि निर्धारित समय के बाद भी शहर में बार खुल रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन अराजक स्थिति निर्मित होती है और आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है इसलिए यह सुनिश्चित करें की निर्धारित समय सीमा के बाद बार किसी भी स्थिति में खुलने ना पाए।
प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल में अनिल द्विवेदी, शशि भूषण द्विवेदी, संजय शुक्ला दिनेश यदु, मोहन तिवारी पंकज झा अंशुमान गुड्डू बैरागी अनिल द्विवेदी, विजय मिश्रा दिनेश सोनी श्रीकांत चमन लाल व्यास पाठक परवेज मुशर्रफ लक्ष्मण लेखवानी संदीप वर्मा अविनाश पांडे अशोक साहू विद्याभूषण, पंकज स्वामी, मनोज पांडे संतोष साहू ताहिर हैदरी सुनील नामदेव महेंद्र कुमार रूपेश यादव सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल थे।