चकरभाठा एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ
1 min read- प्रकाश झा की रिपोर्ट
चकरभाठा एयरपोर्ट को 3सी श्रेणी बनाने का रास्ता साफ हो गया है। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर राज्य शासन ने सेना को दी गई 78 एकड़ जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया है ।कलेक्टर के निरीक्षण के बाद 9 माह से बंद बाउंड्री वॉल का काम भी तेज हो गया है ।लगभग 1 सप्ताह में यह काम पूर्ण हो जाएगा। पिछले सप्ताह कलेक्टर सारांश मितर ने चकरभाटा विमानतल का दौरा किया था।
इस दौरान यह बातें सामने आई थी कि सेना के आधिपत्य के कारण बाउंड्री वॉल का काम बंद पड़ा है ।सेना ने उस क्षेत्र का भी काम रुकवा दिया था जो उसे आवंटित नहीं है। और दस्तावेजों में छोटे-बड़े झाड़ का जंगल है। इस वजह से 2सी से 3 सी की दिशा में काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था ।इधर हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में सख्त निर्देश दिए थे ।
इसके बाद कलेक्टर ने राज्य शासन को पत्र लिखा था यह मामला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भी पहुंचा ।मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद राजस्व सचिव रीता शांडिल्य ने आदेश जारी सैन्य छावनी के प्रबंधन हेतु चिन्हित 78 एकड़ जमीन का आधिपत्य आदेश निरस्त कर दिया है एयरपोर्ट को 3सी श्रेणी में विकसित करने के लिए बाउंड्री वॉल ,फैंसिंग आदि का काम होना है। इसके अलावा भविष्य में एयरपोर्ट का 4सी में उन्नयन भी होना है, इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया,और इस पर अब काम शुरू हो गया है ।