Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर थाना में गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित थाना मे आज शुक्रवार को गणेश उत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक मे नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ लोग, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार व वरिष्ठ नागरिकगण बड़ी संख्या मे शामिल हुए। बैठक मे प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार रमाकांत केैवर्त एवं थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान शांति समिति के बैठक को संबोधित करते हुए मैनपुर नायब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त ने गणेश उत्सव एवं अगामी दिनो में ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरी परम्परा और उत्साह के साथ शांति और सौहार्द के साथ मनानेे आम नागरिकों से अपील किया है। इस दौरान थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने कहा कि पर्व पर पुलिस के जवान मुख्य चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किये जायेगें उन्होने आगे कहा मैनपुर में हमेेशा से आपसी भाईचारा एवं सदभावना हर त्यौहारों में देखने को मिलती है यहां सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते है और भविष्य मे भी हर त्यौहार भाईचारा के साथ मनाने की अपील की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीराम सेना हिन्दु संगठन के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन,रूपेश साहू,हरिश्वर पटेल,राहूल यादव,मोहन कुशवाहा, सिरमोतिन ध्रुर्व,आकाश यादव, गुलाम मुस्तफा,अजहर मेमन,फारूख अली, वकील खान, बबलु खान, हफीज खान, मनोज निर्मालकर,जाकीर रजा सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित थे।