पीपली लाइव फिल्म स्टार ओमकार दास मानिकपुरी (नत्था) मैनपुर क्षेत्र में पहुंचे फिल्म बनाने
- न्यूज रिपोर्टर, शेख़ हसन खान
- हमारे प्रतिनिधि शेख हसन खान को चर्चा मे बताया गरियाबंद क्षेत्र के मनोरम दृश्य घने जंगल नदी नाले पहाड़ फिल्म बनाने के लिए बेहतर स्थान
गरियाबंद – ओमकार दास मानिकपुरी भारतीय फिल्म अभिनेता और स्टेज कलाकार है। वह हिन्दी सिनेमा मे फिल्म पीपली लाइव के किरदार ‘‘नत्था‘‘ के नाम से पहचाने और जाने जाते है। ओमकार दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ के भिलाई दुर्ग का रहने वाला है और एक बड़े फिल्मी अभिनेता भी है। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के बीहड़ वनांचल क्षेत्र एवं हीरा खदान के नाम से पूरे देश मे मशहूर ग्राम पयलीखण्ड मे कल मंगलवार को अपने एक फिल्म के शूटिंग मे पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को जब पता चला फिल्म अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी ‘‘नत्था‘‘ पयलीखण्ड क्षेत्र मे फिल्म शूटिंग करने पहुंचे हैं तो पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोग उन्हे देखने उमड़ पड़े। क्षेत्र के ग्रामीणो से ठेठ छत्तीसगढ़ी में उन्होंने बात किया और फिल्म शूटिंग के पश्चात घंटो क्षेत्र के ग्रामीणो व युवाओ से मूलाकात कर चर्चा किया।
अपने बीच फिल्म अभिनेता ‘‘नत्था‘‘ को अचानक पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आये देर रात मैनपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी ने जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम के निवास मे हमारे प्रतिनिधि शेख हसन खान से चर्चा करते हुए बताया कि वह मूलतः छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई का रहने वाला है और आज मैनपुर क्षेत्र मे एक फिल्म के शूटिंग मे पहुंचे थे उन्होने बताया आदिवासी रहन सहन और संस्कृति पर एक फिल्म बनाया जा रहा है जिसके लिए पूरी टीम मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पयलीखण्ड, जांगड़ा ग्रामों में शूटिंग करने आये थे। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है यहां घने जंगल नदी नाले और बहुत सुंदर पर्वत है फिल्म शूटिंग के क्षेत्र मे यहां काफी संभावना है।
उन्होने बताया बचपन मे अपने गांव मे नाटक मंडलियो, लोक गीत मे उन्होने अपने कला का प्रदर्शन किया और अपने गांव से भोपाल के हबीब तनवीर के थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर लिया। इस थिएटर ग्रुप में उन्होने देश विदेश मे कई अभिनय का कमाल दिखाया सन् 1999 में हबीब तनवीर के थिएटर मे लगभग 10 वर्ष तक काम किया उसके बाद अपने फिल्मी करियर का अमीर खान निर्देशित फिल्म पीपली लाइव से किया था। इस फिल्म मे उन्होने ‘‘नत्था‘‘ की भूमिका अदा की थी जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हुई। इस फिल्म के बेहतरीन किरदार ने उन्हे रातो रात स्टार बना दिया, उन्होने कहा अब तक 100 से ज्यादा फिल्म में काम कर चुका हूं। अब छत्तीसगढ़ के फिल्म मे भी काफी बदलाव आया है। उन्होंने बताया अब तक गुजराती, मराठी, राजस्थानी, पंजाब, मलयालम के साथ सन्थाली में भी उन्होने फिल्म बनाया है जो झारखंड के आदिवासियों से संबंधित फिल्म है। अभी न्यूटन फिल्म आया था आने वाले माह मे भीड़ एवं शंकरा फिल्म रिलिज होने वाला है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी युवा प्रभाग के गरियाबंद जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, मैनपुर शहर कंाग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, प्रकाश पटेल, त्रिभुवन, नंदकिशोर पटेल व बड़ी संख्या मे क्षेत्र में लोग उपस्थित थे।