Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वतंत्र भू अर्जन अधिकारी के करामत से प्रभावित लोग हुए हलाकान 

  • समूह आत्माहोती की चेतावनी 
  • रिपोर्टर, दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 

अनुगुल। जिले के कोयला नगरी तालचेर में सोमवार के दिन एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला है। पता चला है कि ब्राह्मणी क्षतिग्रस्त बासच्यूत संघ, समल बैरेज के 200 से ज्यादा ग्रामीण संघ के सभापति बिरंची नारायण साहू एवं आबाहक सुब्रत गदनायक के नेतृत्य में आते हुए तालचेर बाघुआबोल स्थित स्वतंत्र भू अर्जन अधिकारी दफ्तर को गए थे। लोगों का कहना था कि उन्होंने भू अर्जन अधिकारी को अपना दुख एवं समस्या को हल करने की गुहार लगाने के लिए आए हुए थे , लेकिन दिन के मध्यान्ह एक १ बजे तक अधिकारी ऑफिस को नहीं आए हुए थे।

ऑफिस में केवल एक चपरासी मौजूद था ,लिहाजा करीबन 6 गांव से आए हुए ग्रामीणों के अंदर गुस्सा एवं असंतोष व्याप्त हो गया था। बाद में सभी ग्रामीण समल बैरेज बांध द्वारा प्रभावित लोग तालचेर उपखंड के उप जिलाधीश श्री विश्वरंजन रथ के पास आते हुए अपना गुहार लगाए थे। उप जिलाधीश श्री रथ सभी को वचन देते हुए समस्या का हल निकाला जाएगा करके आश्वासन दिए हैं। लोगों का कहना था कि स्वतंत्र भू अर्जन अधिकारी हमेशा हमारे लोगों के ऊपर अनदेखी कर रहे हैं। आने वाले फरवरी 17 को आरसी बैठक होने वाला है लेकिन हमारे गांव के लोगों को नहीं बुलाते हुए अनदेखी किया जा रहा है जिसके चलते प्रभावित लोग बहुत हैरान हो रहे हैं अगर आगे ऐसा अनदेखी होगा तो करीबन 2000 ग्रामीण आत्मा हिंदी आत्मा होती देने के लिए मजबूर होंगेे, जिसके लिए प्रशासन एवं स्वतंत्र भू अर्जन अधिकारी जिम्मेदार होंगे।