Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा के राज में बिजली कटौती से जनता परेशान जल्द किया जाएगा आंदोलन – जनक ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली कटौती बंद किया जाए नहीं तो किया जायेगा उग्र आंदोलन

गरियाबंद। नौतपा के इस भीषण गर्मी मे प्रतिदिन हो रही घंटों बिजली कटौती को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार बनी है, तब से बिजली कटौती लगातार किया जा रहा है।

पुरे गरियाबंद जिले के लोग बिजली कटौती से त्रस्त हो चुके है, शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने सभी को हलाकान और परेशान कर दिया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी समस्या के समाधान करने कोई प्रयास नही कर रहे हैं।

विधायक श्री ध्रुव ने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाये अन्यथा बिजली कटौती को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।