Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले में आए दिन हाथियों के उत्पाद से लोग दहशत में, वन मंडल को अता पता तक नहीं

  • गरियाबंद न्यूज़ रिपोर्टर , गोलू वर्मा
  • काफी दिनों से सिकासेर डेम क्षेत्र में हाथी है सक्रिय जिससे ग्रामीणों को बहुत ही नुकसान हुआ, क्षति का सामना करना पड़ रहा है

दिनांक 25/4/ 2021 को ग्राम पंचायत बिंद्रा नवागढ़ के आश्रित ग्राम बोइरबेड़ा मैं बीते रात को 13 हाथीयों का दल ने रवि फसल को पहुंचाई छती ग्रामीण किसान जिसकी खेत में हाथियों ने रात को उत्पात मचा कर पूरी खेत को नष्ट कर दिया। मांझी राम पिता पदम यादव, पंचम यादव पिता पदम यादव, सिया राम पिता शिव लाल यादव, इन सभी किसानों की फसल को क्षति पहुंचाया है और रात में पेट भर हाथियों ने खाकर पूरे खेत को नष्ट कर दिया है जो की खड़ी फसल थी।

ग्रामीण किसानों ने घटना की जानकारी युवा ब्लॉक अध्यक्ष वैधराज संघ जिला सचिव कांग्रेस कमेटी जिला जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव को दिया जानकारी।

आज ग्राम बोईरबेड़ा पहुंचकर परीक्षण किया गया और वन परीक्षेत्र अधिकारी बिंद्र नवागढ़ को तुरंत मोबाइल फोन से फोन कर जल्द से जल्द क्षति मुआवजा तैयार कर मुआवजा देने की अपील की गई ।

काफी समय से घने जंगल सिकासेर डैम में पानी की पोखर होने की वजह से हाथियों ने यहां गढ़ बना रखा है जिसकी खामियाजा ग्रामीण कभी जान देकर चुका रही है तो कभी फसल को रौंदा कर चुका रही है तो कभी घर को तोड़फोड़ कर रही है। ऐसे में ग्रामीण जाए तो जाए कहां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *