Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर तहसील मुख्यालय के लोग बूंद-बुंद पेयजल के तरस रहे, नल-जल योजना ठप

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिकायत के बावजूद पेयजल व्यवस्था ठीक करने न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित अधिकारी
  • दीपावली त्यौहार के समय पीने के पानी के लिए मचा है हाहाकार

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग पिछले एक डेढ़ माह से पेयजल के लिए तरस रहे है नगर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है लेकिन इसके सुधार के तरफ न तो ग्राम पंचायत द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जिसके चलते नगर के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। नगरवासियों ने पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मैनपुर में कई बार पहुंचकर मांग कर चूके है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर अब तक कोई ध्यान नही दिया गया आने वाले दिनों में दीपावली त्यौहार है। ऐसे समय में नगर के लोगो को बूंद-बुंद पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है सुबह से शाम तक हेण्डपम्पों में पानी भरने वालो की भीड़ देखी जा रही है।

ग्राम पंचायत मैनपुर नगर की आबादी लगभग 8 हजार के आसपास है और पूरे नगर के लोगो को पेयजल सप्लाई करने के लिए नगर में दो ओवर हेड टैंक का निर्माण किया गया है। एक ओवर हेड टैंक तालाब के किनारे और दूसरा जनपद पंचायत के पास दोनो ओवर हेड टैंक से पानी सप्लाई पूरे नगर में पाईप लाईन के माध्यम से किया जाता है। ओवर हेड टैंकों को सबमर्सिबल पंप के सहारे पानी भरा जाता है लेकिन तालाब किनारे ओवर हेड टैंक के पाईप लाईन में खराबी आने के कारण पिछले 20 दिनों से नल जल योजना बंद है तो वहीं दूसरे ओवर हेड टैंक जो जनपद पंचायत के सामने हैं। इसमें पानी भरने के लिए जो सबमर्सिबल पम्प लगाया गया है उसका केबल वायर चोरी होने के कारण एक माह से दूसरा ओवर हेड टैंक से भी पानी सप्लाई नही हो रहा है। दोनों ओवर हेड टैंक पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है मैनपुर नगर में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप्प पड़ गया है। कई बार नगर के लोगो ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन अब तक पेयजल सप्लाई व्यवस्था में सुधार नही किया गया है जिसके कारण लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मैनपुर के नागरिक धनेश्वर पटेल,विरेन्द्र श्रीवास्तव, सत्तु साहू, रूदेश्वर साहू, महेश, महेश्वर, गीता बाई, बिमला, भागवती ने बताया पेयजल व्यवस्था मैनपुर में पिछले दो तीन माह से ठप्प है बीच में सुधार किया गया था कुछ दिन चला फिर बंद पढ़ है। कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत कर थक चुके है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नही दिया जा रह है जबकि सामने दीपावली त्यौहार है। पानी के लिए हाय तौबा मंची हुई है हेण्डपम्पों में सुबह से भीड़ लगी रहती है। नगर वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत नगर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा पा रही है जबकि पेयजल सबसे जरूरी है और ग्राम पंचायत पेयजल तक नहीं दे पा रही है।

  • जनपद सी ई ओ ने तत्काल सुधार करवाने का निर्देश दिया

पेयजल मामले की शिकायत आज फिर नगर के लोगों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस नागवंशी से किया तो जनपद पंचायत के सीईओ ने तत्काल ग्राम पंचायत मैनपुर के सचिव को बुलाकर दो दिनों के भीतर नल जल योजना को दुरूस्त करने और पेयजल सप्लाई ठीक करने का निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि जनपद सीईओ के आदेश का ग्राम पंचायत द्वारा पालन किया जाता है कि नहीं।

  • ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया 

मैनपुर ग्राम पंचायत मैनपुर के सचिव संजय नंदाल ने बताया एक ओवर हेड टैंक का पाईप लाईन नोजल में खराबी आ गया है और दूसरा ओवर हेड टैंक के पम्प और केबल वायर का तीन बार चोरी हो चूका है जिसकी शिकायत थाना में भी किया जा चुका है। सचिव संजय नंदाल ने बताया जल्द ही पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।