ग्राम जड़जड़ा में गुहा निषाद राज जी की जयंती पर निषाद समाज के लोगों ने जयकारे लगाए
- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद
आज ग्राम जड़जड़ा में गुहा निषाद राज जी की जयंती पर उपस्थित निषाद समाज के लोगों ने जयकारे लगाए।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़े भैया आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव बड़े भैया अमित मिरी, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल,
शिवाजीराव, सूरज यादव ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सेवा राम पटेल, आदो राम पटेल, गणेश पटेल, डोमार साहू, पूरन पटेल, माधव निषाद, राधे राधे श्याम निषाद, नरोत्तम निषाद अंजोर सिंह ध्रुव, तिहार सिंह ध्रुव, नोहर निषाद,उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।