Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिल्ली के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में पहुंचे गरियाबंद जिले से आदिवासी समाज के लोग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिला पंचायत सभापति एंव आदिवासी विकास परिषद के महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग दिल्ली के जंतर मंतर में पहुंचकर आदिवासी समन्वय समिति भारत के बैनर तले धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया।

आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि आदिवासी समन्वय समिति भारत द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में समान नागरिक संहिता यु.सी.सी के विरोध में, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार एंव आदिवासी की नरसंहार के विरोध में वन संरक्षण संसाधन अधिनियम 2023 को निरस्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने मैनपुर गरियाबंद क्षेत्र से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले क्षेत्र के आदिवासी भी शामिल होने आये है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी समन्वय समिति भारत देव कुमार धान अध्यक्ष नव कुमार सारनिया सांसद असम कोकराझार असम झारखंड पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ मणिपुर महाराष्ट्र बिहार मध्य प्रदेश तमाम राज्यों से चलकर आदिवासी समाज के साथ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला से प्रतिनिधि मंडल लोकेश्वरी नेताम, नरेंद्र ध्रुव टिकेश्वर कुंजाम ,गणेश ध्रुव, सुरेश पैकरा, काम सिंह धुर्वा धरना प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे है।