18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक मई से होगा टीकाकरण
1 min read- स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों को किया गया निर्देशित
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
देश भर में कल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जा रहीं हैं। जिसके तहत जिलें में भी कल से दोहपर 2 बजें से इस अभियान की शुरूआत होगी, जिसके पहले चरण में छत्तीसगढ़ सरकार ने अति गरीब वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को प्राथमिकता प्रदान की हैं।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देतें हुए बताया कि पूरे राज्य को महज 1 लाख 50 हजार डोज के वैक्सीन कल प्राप्त होने वाला है। जिसके चलते महज 4 हजार 800 टीके जिलें को आंबटन हुआ हैं। जिसे प्रत्येक विकासखण्ड को 800- 800 आबंटित कर दिया गया हैं। आने वाले कुछ दिनों में और वैक्सीन प्राप्त होंगे। उन्होंने आगें बताया कि कल दिल्ली से फ्लाइट के जरिए 11 बजें वैक्सीन रायपुर आएगा फिर उन्हें जिलें में भेजा जायेगा।
सँख्या को निर्धारित करने के उद्देश्य से शुरुआत में अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को फिर बीपीएल फिर एपीएल कार्ड धारियों के हितग्राहियों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अभी नगरीय निकायों में कुल 6515 परिवार के पास अंत्योदय राशन कार्ड पंजीकृत है जिसके तहत 18,489 सदस्य हैं। उसी तरह ग्रमीण में 47,616 परिवार में 1 लाख 39 हजार 337 सदस्य अंत्योदय के अंतर्गत पंजीकृत हैं। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि इसके लिए जिले में 6 नये टीकाकरण केंद्र बनाये गये है। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल ग्राम अर्जुनी,भाटापारा में मेन हिंदी स्कूल शंकर वार्ड भाटापारा नगर, सिमगा में शक्ति कान्वेंट स्कूल सिमगा नगर,बिलाईगढ़ में कन्या स्कूल, समलाई मंदिर के पास बिलाईगढ़ नगर,कसडोल में गुरु घासीदास हायर सेकंडरी स्कूल कसडोल नगर,पलारी विकासखण्ड में प्रथमिक स्वास्थ केंद्र ग्राम कोसमंदी को बनाया गया हैं।
वैक्सीनेशन के द्वारा सभी को अनिवार्य रूप से अपना अंत्योदय राशन कार्ड एवं कोई भी अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,ड्राईविंग कार्ड लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।