Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें आमजन : संजय नेताम

मैनपुर: जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पूरे देश व दुनिया में वायरस के संक्रमण से हम सभी लोगों को सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों व आम जनता से आह्वान किया कि हम सब लोग इस बीमारी की अनदेखी न करे। इस गंभीर व जानलेवा बीमारी के प्रति आवश्यक सावधानी बरतें।

उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयावह है।हम सब लोग स्वयं सतर्क रहे व लोगों के बीच सावधानी बरतने का आग्रह करें। हमें ए ऐसा लगता है कि स्वयं या किसी अन्य को इस गंभीर बीमारी का लक्ष्ण का एहसास होता है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सालय में डॉक्टर से संपर्क करें तथा इसके आवश्यक उपाय करें।

श्री नेताम ने आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसे गंभीर महामारी से हम सब लोगों को मिलकर व एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक जन इस महामारी से लड़ने के लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के संबंध में अफवाहों से सावधान रहें। संयम व सतर्कता बरते, किसी प्रकार से घबराए नहीं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक क्षेत्रों में जाने से परहेज करने, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने, बार बार हाथ धोने, हमेशा मास्क पहनने व हाथों को सैनेटाइज करते रहने, एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज करने, अन्य प्रदेशों व शहरों से घर लौटे लोगों की जानकारी देते हुए अस्पतालों में जाकर हेल्थ चेकअप कराने आदि की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *