अमलीपदर डाॅक्टर इंद्रजितेन्द्र भारद्वाज के स्थानांतरण निरस्त करने के मांग को लेकर गरियाबंद कलेक्टर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर में पदस्थ डाॅक्टर इंद्रजितेन्द्र भारद्वाज के अन्यत्र जगह स्थानांतरण होने से स्थानीय नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं जिला चिकित्सा अधिकारी नवरत्न को मांगपत्र सौपकर डाॅक्टर के स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग किया।
साथ ही आवेदन में मांग किया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर के डाॅक्टर इंद्रजितेन्द्र भारद्वाज 26 जून 2024 से पदस्थ है उनके द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है। और तो और उनके कार्य अवधि में आज तक 540 डिलीवरी प्रसव कराया गया है तथा मरीजो के प्रति अच्छे व्यवहार और अच्छी चिकित्सा सुविधा दिये जाने के कारण क्षेत्र की जनता डाॅक्टर के कार्यो से संतुष्ट है। 50 से ज्यादा सर्पदंश पीड़ित मरीजो का सफलता पूर्वक उपचार कर उन्हे नया जीवन दान दिया है। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरियाबंद कलेक्टर द्वारा प्रसस्ती पत्र प्रदान किया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल के आदेश क्रमांक 616/स्था/2025/गरियाबंद/दिनांक 17.09.2025 को निरस्त करते हुए पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर में पदस्थ करने आदेश जारी किये जाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ अध्यक्ष हलमन ध्रुवा, जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति निर्भय सिंह ठाकुर, अमलीपदर के सरपंच हेमोबाई नागेश, मुड़गेलमाल के सरपंच केसरी नागेश, नवापारा सरपंच दुरूप ध्रुवा, बिरीघाट सरपंच जयराम मांझी, भेजीपदर सरपंच पुरूषोत्तम सोम, दाबरीगुड़ा सरपंच ललिता ध्रुवा, भाजपा मंडल कांदाडोंगर अध्यक्ष नवीन मांझी, महामंत्री मुकेश साहू, सहकारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजय दुबे, डिलेन्द्री मांझी, भारती मांझी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने बताया कि अमलीपदर के डाॅक्टर इंद्रजितेन्द्र भारद्वाज बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं। उन्हे उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानांतरित कर दिया गया है तत्काल स्थानांतरण आदेश को निरस्त किया जाये और क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाये साथ ही अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से पदस्थ डाॅ निशा ठाकुर को भी अमलीपदर में पदस्थ कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये क्योंकि महिला मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
