Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेड़ के नीचे जीवन यापन करने मजबूर होने वाले कमार परिवार के मदद् के लिए जनप्रतिनिधि सामने आने लगे

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कमार परिवार से मिलकर उन्हे राशन सामग्री उपलब्ध कराई
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 35 किलोमीटर दुर गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम दर्रीपारा ग्राम पंचायत अंतर्गत निवास करने वाले विशेष पिछडी आदिवासी कमार जनजाति चैतुराम कमार और उसके पत्नी समारी बाई तथा दो वर्ष के बच्चे पिछले 15 दिनों से झमाझम बारिश और आंधी तुफान तेज गर्मी के बीच खुले आसमान व पेड़ के नीचे जीवन यापन करने मजबूर हो रहे थे।

ज्ञात हो कि इस कमार जनजाति परिवार के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण यह गरीब परिवार अपने छोटे बच्चे को लेकर पेड़ के नीचे पिछले 15 दिनों से निवास कर रहे थे। इसके बाद गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मामले में सज्ञान लिया और गरियाबंद के सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे को तत्काल दर्रीपारा भेजकर पेड़ के नीचे निवास करने वाले पीडि़त परिवार को अस्थाई मकान उपलब्ध करवाया गया।

साथ ही कल गरियाबंद एसडीएम भुपेन्द साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने पीेडित परिवार को 14800 रूपये का मुआवजा राशि तत्काल प्रदान किया गया। साथ ही पीडित परिवार को हर संभव मदद् करते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। वही आज शुक्रवार को राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ग्राम दर्रीपारा में पहुचकर चैतुराम कमार और उसके पत्नी समारी बाई से मुलाकात किया। उन्हे राशन सामग्री अपने तरफ से उपलब्ध कराया साथ ही यथासंभव हर तरह के उन्हे सहयोग करने का आश्वासन दिया। अपने बीच में जिला पंचायत अध्यक्ष को पाकर यह कमार परिवार काफी गदगद हो गये।जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने चर्चा में बताया कि आज ग्राम जोबा में एक पीडित परिवार से मुलाकात करने आई हू। और इन्हे शासन के हर योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा गरियाबंद जिला के कलेक्टर के प्रयास से जल्द ही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करवाया जायेगा तथा शासन से मिलने वाली अन्य योजनाओं का भी इस परिवार को लाभ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...