कोरोना वायरस को हराने सामने आने लगे जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने गरियाबंद जिला को 13 आक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इसे हराने के लिए विभिन्न सामाजिक, राजनितिक, संगठन पहले ही सामने आ चुके है। आज गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने गरियाबंद जिला में 13 आक्सीजन सिलेंडर प्रदान कर अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस तरह के कार्य में सहयोग प्रदान करने अलख जगाने का कार्य किया। गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने बताया कि गरियाबंद अस्पताल में पाच सिंलेडर, देवभोग अस्पताल में तीन सिंलेडर, मैनपुर अस्पताल में तीन सिंलेंडर, एंव अमलीपदर में दो आक्सीजन सिंलेडर कुल 13 सिलेंडर उनके द्वारा प्रदान किया गया है।
साथ ही मैनपुर में कोविड सेंटर को तत्काल प्रारंभ करने के लिए गरियाबंद कलेक्टर से निवेदन भी किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पुरे गरियाबंद जिले के लोगो से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से बचने लाॅकडाउन में घर पर ही रहे, वर्तमान समय में कोरोना महामारी ने विकराल रूप लेकर हम सब को खतरे में डाल दिया है। ऐसे में थोडी सी सावधानी आपका और आपके परिवार को खतरे से बचा सकती है। उन्होंने पुरे प्रदेश को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त करने तथा इस गंभीर बीमारी से ग्रसीत लोगों की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा आप सभी प्रयास करे अपने घर पर रहे, अभी किसी भी प्रकार के कोई सामुहिक कार्यक्रम आयोजित न करें मास्क, और सेनेटाईजर का उपयेाग करे, और अपने हाथों को साबून से बार बार धोते रहे। बुजूर्ग और बच्चो का ख्याल रखे अपने आस-पड़ोस के लोगों का भी ख्याल रखे, उन्होने कहा इस बीमारी से जुडे प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये , कोरोना की जांच करवाये और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में या किसी चिकित्सक से सम्पर्क करे और चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवाओं का उपयेग करना प्रारंभ करें। उन्होंने पुरे गरियाबंद जिला के लोगो से शासन के गाईडलाईन का पालन करने का अपील किया है।