पीपरछेड़ी कला मैं मनाई जा रही है धूमधाम से छेरछेरा का त्यौहार
- पत्रकार गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला
गरियाबंद। आज दिनांक 28/1/2021 गौरतलब है कि छेरछेरा त्यौहार छत्तीसगढ़ में आदि काल से चली आ रही है। जिसमें ग्राम के बच्चे एवं बुजुर्ग हिस्सा लेते हैं और हर घर पर जाकर धान मांगी जाती है यह परंपरा आदि काल से चली आ रही है।
इस त्यौहार की यह माननीय है कि यह बहुत ही प्रचलित छत्तीसगढ़ में भावपूर्ण मनाई जाती है और इस त्यौहार में जो फसल किसान अपने खेतों में उड़ा कर लाते हैं। फसलों को अपने घरों में लाकर रख लेते हैं। फिर यह त्यौहार मनाई जाती है जिसको ग्राम पिपरछेड़ी कला में बहुत ही धूमधाम से बच्चों के द्वारा हर घर जाकर धान एकत्रित किया जा रहा है और ग्रामीण एवं नगरों में खुशियां की लहर उम्र पड़ी है ऐसा ही एक गांव पीपरछेड़ी कला है।
जहां पूर्व आदिकाल से इस त्यौहार को बहुत ही सुंदर एवं साज बाज से मनाई जाती है । और हर घर खुशियां मनाई जाती है जिससे गांव में काफी रौनक तक बढ़ी हुई है।