Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आईसीएआई के खिलाफ दो दिनों तक चार्डेट अकाउंटेंट छात्रों का प्रदर्शन

Performance of Chardette Accountant Students

परीक्षा व मूल्यांकन पद्धति को दुरुस्त नहीं करने तक आंदोलन की चेतावनी
राउरकेला। इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आॅफ इंडिया (आईसीएआई) के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन व्यवस्था में कई तरह की त्रुटि होने तथा इससे विद्याथिर्यों का अंक कट जाने के विरोध में मंगलवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह राउरकेला में भी सीए के विद्याथिर्यों ने सिविल टाउनशिप स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। प्रदर्शन में सीए के विद्यार्थियों के साथ कई सीए व सीएम की पढाई कराने वाले टूयटर ने भी हिस्सा  लिया। विद्यार्थियों का आरोप था कि आईसीएआई के अधीन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को वतर्मान पद्धति से अंक नहीं मिल पा रहे हैं।

Performance of Chardette Accountant Students

संस्थान की ओर से जो पाठ्यक्रम दिया जाता है उसी के आधार पर पढ़ाई कर परीक्षा देते हैं। उत्तर सही लिखने के बाद भी परीक्षक के द्वारा नंबर काट लिया जाता है। इतना ही नहीं पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन भी ठीक तरह से नहीं किया जाता है। प्रश्नपत्र में गलत प्रश्न के बदले में भी अंक नहीं दिए जाते हैं।विद्याथिर्यों की ओर से अन्य बोर्ड की तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा भी बोर्ड के द्वारा ली जाए तथा पुस्तिका का मूल्यांकन भी ठीक तरह से किया जाए। राउरकेला एवं आसपास के इलाके से दो सौ से अधिक विद्यार्थी सीए की पढ़ाई कर रहे हैं।अखिल भारतीय स्तर पर हो रहे आंदोलन में सीए स्टूडेंट एसोसिएशन आॅफ राउरकेला की ओर से सिविल टाउनशिप स्थित आईसीएआई के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर व्यवस्था पर आपत्ति जतायी गयी। आंदोलनकारियों ने परीक्षा व मूल्यांकन पद्धति को दुरुस्त नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *