स्वामित्व, पहल, रचनात्मकता और नवाचार नेतृत्व की है प्रमाणिकता: चटराज
1 min readआरएसपी के सात अधिकारियों को मिला त्रैमासिक स्टार परफॉर्मर का पुरस्कार
राउरकेला । सीपीटीआई आडिटोरियम में 9 जुलाई 2019 को आयोजित एक समारोह में सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर एस पी ।) के सात अधिकारियों को वित्त वर्ष 2018-19 के चौथे तिमाही के लिए स्टार परफॉर्मर अवार्ड के साथ पुरस्कृत किया गया । आरएसपी के सीईओ श्री दीपक चट्टराज ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए, जो अपने जीवनसाथी के साथ थे । इस अवसर पर कायर्पालक निदेशक (वर्क्सए) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी के महापात्र, महा प्रबंधक और प्लांट के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
पुरस्कार विजेता उप प्रबंधक, कोक अॅवन, श्री राजेश कुमार मिश्रा, उप प्रबंधक, एसपी -3 (आॅपरेशन), श्री तपन किशोर दास, उप प्रबंधक, सीपी -2 (मेकानिकल) श्री शशिकांत सुमन, वरिष्ठए प्रबंधक, रोल शॉप, श्री मानस रंजन महारणा, प्रबंधक, आर सी (एम ) श्री पूर्ण चंद्र नायक, प्रबंधक, सीपी -1, श्री दिलीप कुमार राउतराय और प्रबंधक, कंट्राक्टब सेल (वर्क्सप) सुश्री दिव्या दाश थे, श्री चट्टराज ने सभा को संबोधित करते हुए पुरस्कार विजेताओं और उनके जीवनसाथियों को बधाई दी और कहा कि स्वामित्व, पहल, रचनात्मकता और नवाचार नेतृत्व की प्रमाणिकता है । सीईओ ने प्रौद्योगिकी संतृप्ति को प्राप्त करने के लिए सृजनात्माकता की आवश्यकता व्यक्त की । फ्रंटलाइन के अधिकारियों को अच्छे कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, सीईओ ने कहा कि छोटे सुधारों में बड़े बदलाव लाने की क्षमता होती है, जुनून और अन्वेषण के साथ स्वामित्व कंपनी के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी । स्वचालन और डिजिटलीकरण की गति के साथ चलने के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं में बदलाव लाने के लिए अनुकूलन और सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया । श्री चट्टराज ने विजन 2025के तहत आर ।एस ।पी । को 8 मैट्रिक टन कच्चा इस्पात उत्पादक यूनिट बनाने हेतु सभी को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया । श्री गौतम बनर्जी और श्री डी के महापात्र ने भी सभा को संबोधित किया और पुरस्कार विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।उप महा प्रबंधक, कार्मिक (ओडी), श्री आर ।के ।वर्मा तथा उनके टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया,सहायक प्रबंधक (कार्मिक), श्री सोमदत्त त्रिपाठी ने मास्टआर आप सेनिमोनि थे ।उल्लेखनीय है कि उत्पादन, उत्पादकता, लागत में कमी, तकनीकी-आर्थिक पैरामीटर में सुधार के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए ई-1 से ई-5 स्तीर के अधिकारियों को पहचानने के लिए अक्टूबर 2016 में ह्यस्टार प्रफॉर्मर आॅफ द क्वार्टर पुरस्कार की प्रारंभ की गई थी । अपने विभाग में तिमाही आधार पर, अब तक 78 अधिकारियों ने यह पुरस्कार जीता है ।