जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज थी फूलन – वीरेंद्र निषाद
जयरामपुर । आजसू पार्टी ने शनिवार को विरसा भवन जयरामपुर में अमर शहीद पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का जन्म दिवस समारोह मनाया। सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय सदस्य शह झारखंड निषाद झारखंड निषाद विकास संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद ने कहा कि शहीद पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जुल्म और अन्याय अत्याचार के खिलाफ एक आवाज थी।
शहीद वीरांगना फूलन देवी बुलेट से बैलट के सहारे अपने आप को स्थापित की। फूलन देवी प्रारंभ से अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया और लोगों को जुल्म अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और उसका प्रतिकार करने का प्रेरणा दिया, जहां पर जुल्म अत्याचार हो। वहां पर खुलकर विरोध करें। भारत के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. के आर नारायणन ने अमर शहीद वीरांगना फूलन देवी को अन्याय के प्रतिकार के रूप का प्रतिक बताया। अंत में इनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। सभा की अध्यक्षता दिलीप निषाद ने की। इस मौके पर शंभू पासवान, रंजन निषाद, भोला पासवान, गोविंद निषाद, अनुज पासवान, रंजीत बावरी, रंजन सिंह, विनय सिंह, किरीश कुमार, बिट्टू निषाद, सूरज निषाद, राजू पासवान, रंजन सिंह व विनय सिंह आदि मौजूद थे।