Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार के योजनाओं को प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए फोटो प्रदर्शनीय शिविर कारगार साबित होगा: बलदेव राज ठाकुर

1 min read
  • मैनपुर में छत्तीसगढ़ सरकार को योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने फोटो प्रदर्शनीय का आयोजन
  • बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे प्रदर्शनीय में, शासन की योजनाओं से संबधित पत्रिका व पाम्पलेट का वितरण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के प्राथमिक शाला मैदान में आज शनिवार को राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने शासन की योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारभ मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने पुजा अर्चना कर किया। इस शिविर ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई। इस प्रदर्शनी में लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजना क्रमशः राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, नई औद्योगिक निति, राजीव युवा मितान क्लब, पौनी पसारी योजना, पढ़ई तुंहर दुआर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम योजना, सौरभौम पी.डी.एस, गढ़ कलेवा योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यंमत्री सुगम सड़क योजना, राज्य के प्रमुख विकास प्राधिकरण की जानकारी दी गई।

इस प्रकार नरवा,गरवा, घुरूवा और बारी , धरसा विकास योजना , वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, हाफ बिजली बिल, मनरेगा, राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास, किसानों के कर्ज माफ और वनोपज संग्रहण के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया। शिविर में जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभाग द्वारा योजनाओं पर प्रकाशित पुस्तक जनमन, संबल,उन्नति का हर्ष, किसान गाइड ,युवा जोश और झंकार तथा योजनाओं से संबंधित पामप्लेट युवाओं को वितरित की गई।

शिविर में मैनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने पहुचकर जंहा शासन की योजनाओं से संबधित छायाचित्र प्रदर्शनीय का प्रशंसा किया, वही उन्होने इस शिविर के माध्यम से लेागो को अनेक महत्वपूर्ण योजनाआें का लाभ मिलने की बात कही। मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक त्रिभुवन पटेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव, शेख जमाल खान ने भी कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से ग्रामीण अंचलो के लोगों को शासन की योजनाओ का लाभ लेने में आसानी मिलती है, क्योंकि शिविर के माध्यम से जो पाम्पेलट और पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। उसमें शासन की सभी योजनाआें का उल्लेख है। मदमुंडा से पहुचे रामेश्वर मांझी, देवकरण मांझी , उरमाल से पहुचे मधुसिंह ओटी, छन्नुलाल ठाकुर ने छायाचित्र प्रदर्शनी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छायाचित्र के माध्यम से आम लोग सरकार की उपलब्धी को आसानी से समझ सकेंगे। यहां पर भी लोगों को योजनाओं की जानकारी के अलावा प्रकाशन सामग्रियां वितरित की गई है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से रामचन्द्र गोयल , राकेश सिन्हा, सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन, पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, हिमांशु रामटेके, संजय पटेल, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश साण्डे, छबी दीवान, कैलाश ठाकुर, सुरेश पांडेय, जगदीश नागेश , सुनिल बाम्बोडे, यशवंत विश्वकर्मा, विष्णु ठाकुर, टिकेश्वर साहू, देवेन्द्र मरकाम नंदकुमार, कैलाश गुप्ता, सोतन सेन, बलदेव नायक, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, खेलन दीवान, सहदेव साण्डे, सौरभ पटेल सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...