फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति द्वारा ग्राम साल्हेघोरी में जल बचाओ महाअभियान एंव नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम क किया गया आयोजन
बिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर/लोरमी :फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति द्वारा ग्राम साल्हेघोरी में जल बचाओ महाअभियान एंव नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जल संरक्षण के लिए पांच सौ लोगों ने महामाई घाट एंव मुक्तिधाम घाट श्रमदान करके दो चेक डेम का निर्माण किया गया । जिसमें महेन्द्र डहरिया ,राधे श्याम साहू ,कृष्णा जायसवाल ने श्रमदान में महती भूमिका निभाया ।ग्राम साल्हेघोरी में जल संरक्षण एवं नशाबंदी जागरूकता रैली में फुलबासन यादव का जगह जगह स्वागत सम्मान एवं आरती उतारी गई । महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
पदमश्री फुलबासन यादव ने कहा कि जल का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए और कहा कि संगठन में बहुत शक्ति होती हैं मैंने अपने ग्यारह महिलाओं के साथ जो सफर का शुरुआत किया था आज मेरे साथ छत्तीसगढ़ की दो लाख महिलाओं का संगठन है ।
जीवन के कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों से समझौता नहीं करना चाहिए हमेशा अपने उपर विश्वास रखना चाहिए । कार्यक्रम में बारह स्व – सहायता समूह को एकजुट लाख पैंसठ हजार रुपए राशि का चेक वितरण किया गया एंव पैंतीस महिला कृषकों को कृषि बीज के मिनी किट प्रदान किया गया । आयोजन के समापन अवसर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुपुर राशि पन्ना ने युवाओं से संवाद किया एंव इन्हे रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रशासनिक मदद काआश्वासन दिये ।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नितेश साहू ने कार्यक्रम के स्वागत भाषण एंव उद्देश्य बतलाया एंव जनपद पंचायत सभापति स्वास्थ महिला एंव बाल विकास कुलेश्वर साहू ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा उमाशंकर साहू ,शीलु स्वपनिल साहू,रानू संजय केशरवानी,नरेश पाटले , खुशबू आदित्य वैष्णव, मोहित शशि साहू,हीरा साहू,होरी राजपूत सेवती कोमल जायसवाल,गुड्डी बाई खांड़े,सेवती लोमस धुर्वे, दुर्गेश साहू,रोशन साकत,रामधुन साहू,दुर्गा साहू,मनोज साहू ,तुला राम साहू ,राजेश साहू,झामलाल साहू, बालकदास, बलिराम ईत्यादि उपस्थित रहे।