जिला पुलिस बल के आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से
1 min readप्रकाश झा की रिपोर्ट
अभ्यर्थी 22 जनवरी से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
रायपुर 20 जनवरी 2021 । आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो 30 सितंबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के 2259 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कुल 48278 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोल नंबरवार शेड्यूल जारी किया गया है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 केन्द्रों तथा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर), दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी (बिलासपुर), पांचवीं वाहिनी, छसबल, कंगोली (जिला बस्तर), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, अंबिकापुर तथा पहली एवं सातवीं वाहिनी, छसबल, भिलाई (जिला दुर्ग) में आयोजित की जाएगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में 5 प्रतिस्पर्धाएं होंगी- 800 मीटर, 100 मीटर, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फंेक) एवं ऊंची कूद। इन प्रतिस्पर्धाओं के संबंध में मार्किंग पेटर्न एवं अन्य विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी 22 जनवरी 2021 के प्रातः 10:30 से अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट से डाऊनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एस.एम.एस. के माध्यम से भी जानकारियां प्रेषित की जा रही है।