कमार जनजाति के किसानों को धान बीज उपलब्ध कराने कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि आदिवासी विकास मैनपुर के विशेष पिछडी कमार जनजाति के किसानों को धान बीज उपलब्ध कराया जाए धान बीज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में खेती किसानी कार्य पिछडता जा रहा है।
श्री सोरी ने ज्ञापन में मांग किया है कि मैनपुर विकासखण्ड के कमार कृषकों को खरीफ 2021 में धान बीज की आवश्यकता है और अभी तक मात्र 48 कृषको कों धान बीज वितरण किया गया है, जो कि कमार जनजाति कृषक संख्या से बहुत कम है। कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कलेक्टर से मांग किया है कि मैनपुर विकासखण्ड के विशेष पिछडी जनजाति कमार कृषकों को तत्काल धान बीज उपलब्ध कराई जाए जिससे वे जल्द से जल्द खेती किसानी का कार्य प्रारंभ कर सके ।