कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कई ग्रामों का दौरा कर समाज के लोगों से की मुलाकात
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कमार समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना पहली जिम्मेदारी – पिलेश्वर सोरी
गरियाबंद। कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी आज सोमवार को मैनपुर क्षेत्र में कमार जनजाति बहुल्य कई ग्रामो का दौरा कर कमार समाज के ग्रामीणों से मूलाकात किया और गांव में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी मंत्री एवं संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। मैनपुर क्षेत्र के तौरेंगा ग्राम एवं आश्रित ग्राम कमारपारा, डुमरघाट में बड़ी संख्या में कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं और उनका पारंपरिक व्यवसाय बांस का बर्तन सुपा टोकनी का निर्माण कर उसे बाजार में बेचते हैं और उससे मिलने वाली आय के साथ जंगल के वनोपज से जीवन यापन करने मजबूर हो रहे हैं।
पिलेश्वर सोरी ने गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर मांग किया है कि कमार ग्राम के ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। कई कमार जनजाति के युवा पढ़ाई करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन दिये हैं। साथ ही गांवो में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आंगनबाड़ी आदि मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है।